चेनारी। एक संवाददाता
कैमूर पहाड़ी के तलहटी में बसे मगजपुरा गांव के समीप अचानक जंगल में ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण एक रात में हो जाने से इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। यह स्थल मां पनियारी देवी मंदिर से एक किलोमीटर पश्चिम टेंगरा मौजा में पड़ता है। घटना की खबर सुनते ही लगभग पांच हजार लोगों की भीड़ जंगल में पहुंच गई। लोग कई तरह के चर्चा करने लगे। मगजपुरा गांव के पूर्व मुखिया जयकुमार बिंद, सत्य नारायण बिंद, डॉ. विजय शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, गणेश बिंद, सुरेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व इस घनघोर जंगल में कोई सड़क नहीं थी। नवरात्रि के प्रथम दिन की यह घटना है। जंगल में गाय भैंस चराने वाले लोगों ने गांव पहुंचकर इसकी जानकारी दी।
देवडीही के मुखिया शिवमूरत राम, बीडीसी इम्तियाज अली, आलमपुर के निवासी गोरखनाथ सिंह ने कहा कि बाबा गुप्तेश्वरनाथ अपने भक्तों के लिए रास्ता का खुद निर्माण कर दिए। बड़े-बड़े पत्थर रास्ते से हटा दिए। पेड़-पौधे भी उखाड़ करके सड़क के किनारे रख दिए हैं। कोई बड़ी दैविक शक्ति द्वारा ही इस सड़क का निर्माण किया गया है। वहीं, बसनारा गांव के रामप्रवेश बिंद व सूरज बिंद का कहना है कि असुर शक्तियों द्वारा सड़क का निर्माण किया गया है।